Home Featured डीएम ने महिला आईटीआई कॉलेज का किया निरीक्षण, अतिरिक्त मतगणना केंद्र के लिए चयनित।
August 27, 2020

डीएम ने महिला आईटीआई कॉलेज का किया निरीक्षण, अतिरिक्त मतगणना केंद्र के लिए चयनित।

दरभंगा: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निर्देश पर आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के मतगणना के लिए एक अतिरिक्त मतगणना केंद्र हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम द्वारा गुरुवार को आई.टी.आई. महिला कॉलेज, रामनगर का अवलोकन किया गया।
गौरतलब है कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति के आलोक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा प्रत्येक मतगणना केंद्र में अधिकतम 7 काउंटर टेबल लगाने का निर्देश दिया गया है तथा प्रत्येक विधानसभा के लिए 03-04 काउंटिंग सेंटर बनाए जाने हैं।
आईटीआई रामनगर में बहादुरपुर, हायाघाट, बिरौल और बेनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र बनाने की योजना बनाई जा रही है।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सुश्री प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, वरीय कोषागार पदाधिकारी नीलकमल, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार उपस्थित थे।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…