Home Featured निमैठी पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग को ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
August 31, 2020

निमैठी पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग को ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

दरभंगा: बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत निमैठी पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित करने को ले सोमवार को ग्रामीणों ने बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क के झझरी चौक को जाम कर प्रदर्शन और नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बांस-बल्ले से सड़क जाम कर घंटा परिचालन बाधित रखा। लोगो ने अंचल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अभी तक निमौठी पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित नहीं किया गया है। कहा कि तत्कालीन सीओ व कर्मचारियों ने पंचायत में बाढ़ को ले सर्वे किया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत की सर्वे रिपोर्ट अब तक जिले को नहीं भेजी गई है। इसको ले ग्रामीणों ने 12 अगस्त को सीओ को आवेदन देकर सर्वे संबंधित जानकारी मांगी थी। लेकिन अभी तक इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

ग्रामीण लाल बाबू सिंह, पूर्व जीप सदस्य दिलीप पासवान, पीएलवी प्रेम नाथ सिंह सहित वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों के मौजूदगी में एसडीओ की पहल पर सीओ ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। इसके बाद जाम हटाया गया। सीओ ने प्रदर्शनकारियों को पंचायत में सर्वे टीम गठित कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट को जिला भेजने का लिखित आश्वासन दिया। सर्वे टीम में प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी प्रियरंजन, बीएओ राम कुमार पासवान व अंचल निरीक्षक जय निरंजन चौधरी को शामिल किया गया है।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…