Home Featured बस एवं बाइक की टक्कर में एक की मौत।
August 31, 2020

बस एवं बाइक की टक्कर में एक की मौत।

दरभंगा-कमतौल एसएच 75 पथ में सिरहुल्ली गांव के बटौल टोला के निकट सोमवार को दिन के करीब 1:30 बजे शुभलक्ष्मी बस और एक बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। जानकारी के अनुसार इस घटना में बाइक पर सवार युवक व युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बताया जाता है कि बस दरभंगा की ओर से कमतौल की तरफ जा रही थी। वहीं, बाइक सवार युवक व युवती दरभंगा की ओर जा रहे थे। घटना के बाद चालक, उपचालक व कंडक्टर फरार हो गये। वहां काफी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठे हो गये। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सरवर आलम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। उन्होंने फौरन एक बोलेरो पर दोनों जख्मियों को डीएमसीएच भेज दिया। वहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान देवरा बंधौली निवासी मो. हारून सिद्दकी के पुत्र मो. निसाद सिद्दकी (35 वर्ष) के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जख्मी युवती मृतक निसाद सिद्दकी की भांजी व मुहम्मदपुर निवासी मो. शाहनवाज की पुत्री आयशा शाहनवाज (15 वर्ष) है। मृतक के चाचा मो. परनैन आलम ने बताया कि निसाद सिद्दकी अपनी भांजी की मार्क्सशीट आदि निकालने के लिये सीएम आर्ट कॉलेज जा रहा था। आयशा शाहनवाज इसी कॉलेज की छात्रा है। इस वर्ष उसने बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में सातवां रैंक हासिल किया था। उसकी मां का देहावसान हो चुका है। वह अपने मामा के यहां रहकर ही दरभंगा में पढ़ाई कर रही है। उसका पैर व कंधा बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है। उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच से पारस हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। जबकि मृतक युवक दो भाइयों में बड़ा था। उसे एक मात्र तीन वर्ष की एक पुत्री है। उसकी शादी चार साल पूर्व ही हुई थी। वह मुंबई में किसी कंपनी में नौकरी करता था। लॉकडाउन में गांव आया था। नौ सितंबर को उसकी वापसी की टिकट कन्फर्म थी।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…