Home Featured सीपीएम का जाले प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पर घेराडालो डेरा डालो आंदोलन के तहत प्रदर्शन।
September 3, 2020

सीपीएम का जाले प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पर घेराडालो डेरा डालो आंदोलन के तहत प्रदर्शन।

जाले : सीपीआईएम अंचल परीषद जाले द्वारा प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य नरेंद्र मंडल ने किया।
सभा को सीपीएम के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर मंटू ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं देना चाहती है। सरकार की सभी योजनाएं फेल हो गया है।
बिहार में खेती चौपट हो गया है, बंद पड़े कल कारखानों को सरकार चालू तक नहीं करा पाया नए रोजगार सृजन कोई इंतजाम नहीं है।खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री दिलीप भगत ने कहा कि जाले प्रशासन लापरवाह बने हुए हैं। संपूर्ण जाले प्रखंड बाढ़ के चपेट में था। किंतु संपूर्ण जाले को बाढ़ राहत नहीं दिया जा रहा है।
सभा को सीपीएम के अंचल मंत्री विश्वनाथ लाल दास,किसान सभा के अंचल सचिव नथुनी कुमार झा सरपंच पति रामप्रसाद कहार,लालबाबू मंडल, रामस्वार्थ मण्डल, लालितादेवी,लक्ष्मण भंडारी, आदि ने संबोधित किया।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…