Home Featured प्रो0 हनुमान प्रसाद पांडेय ने ग्रहण किया मिथिला और संस्कृत विश्वविद्याल के प्रभारी कुलपति का पदभार।
September 5, 2020

प्रो0 हनुमान प्रसाद पांडेय ने ग्रहण किया मिथिला और संस्कृत विश्वविद्याल के प्रभारी कुलपति का पदभार।

दरभंगा: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपित प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने शनिवार को ललित नारायण मिथिला और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्याल के प्रभारी कुलपति का पदभार संभाला। दोनों विवि के प्रोफेसरों और कर्मचारियों की मौजूदगी में प्रो. पांडेय ने कहा कि एक साथ दो जिम्मेदारी निभानी है। कोरोना काल के बाद दोनों विवि में में सुचारू रूप से शैक्षणिक कार्य को जारी कराना है।
बता दें कि पूर्णिया विवि के तत्कालीन कुलपित और ललित नारायण मिथिला विवि एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के अतिरिक्त प्रभार में रहे प्रो. राजेश सिंह को गोरखपुर विवि का कुलपित नियुक्त किए जाने की अधिसूचना के बाद बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपित को दोनों विवि के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…