Home Featured मतदाता जागरूकता को लेकर डीडीसी के नेतृत्व में हुई बैठक।
September 5, 2020

मतदाता जागरूकता को लेकर डीडीसी के नेतृत्व में हुई बैठक।

दरभंगा: उप विकास आयुक्त-सह-वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग दरभंगा तनिया सुल्तानिया की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में नोडल पदाधिकारियों द्वारा विगत बैठक में किये गए विचार-विमर्श से उप विकास आयुक्त को अवगत कराते हुए बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता हेतु भीड़ एकत्रित करने वाले कार्यक्रम के बजाय डिजीटल एवं सूचनात्मक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना बेहतर रहेंगा।
बैठक में मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मतदान हेतु प्रोत्साहित करने से संबंधित प्रचार-प्रसार करवाने का निर्णय लिया गया। उप विकास आयुक्त ने स्वीप के नोडल पदाधिकारी श्री आलोक राज को उप निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से मतदाता जागरूकता रथ बनवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,बाल विकास परियोजना द्वारा बताया गया कि आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से घर-घर भ्रमण कार्यक्रम के द्वारा मतदाता जागरूकता करवाया जा सकता है। उन्होंने मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बनवाने का सुझाव दिया। उप विकास आयुक्त ने स्वीप नोडल पदाधिकारी को सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों व सभी विद्यालयों की दीवार पर मतदाता जागरूकता का पोस्टर लगवाने की तैयारी करने के निर्देश दिए।
सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करवाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए फेसबुक पेज व व्हाट्स एप ग्रुप का प्रयोग करने का निर्णय लिया गया। नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता का फ्लेक्स एवं बैनर जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से लगवाया जा सकता है। सभी विद्यालयों के माध्यम से मतदान हेतु संकल्प पत्र बच्चों के अभिभावकों से हस्ताक्षर करवाने पर भी विचार किया गया।
डी.पी.एम. (जीविका) द्वारा बताया गया कि उनके 40 हजार जीविका के समूह हैं, जिनमें 04 लाख सदस्य हैं। उनके माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करने की योजना बनायी गई है। जीविका समूह अपने दीदीयों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी।
बैठक में उप निदेशक जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. अलका आम्रपाली, वरीय उप समाहर्त्ता आलोक राज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता संजय कुमार देव ‘‘कन्हैया’’, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू प्रसाद उपस्थित थे।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…