Home Featured सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 14 सितंबर को मनाया जाएगा हिंदी दिवस।
September 5, 2020

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 14 सितंबर को मनाया जाएगा हिंदी दिवस।

दरभंगा: मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग, बिहार, पटना के द्वारा सभी जिलों को पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि 14 सितंबर 1949 से प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार द्वारा हिंदी दिवस समारोह मनाया जाता रहा है एवं राजभाषा हिंदी की महत्ता एवं उनके व्यापक प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा इस वर्ष भी राज्य के सभी प्रमंडलों, जिला मुख्यालयों अनुमंडलों एवं प्रखंडों में 14 सितंबर 2020 को हिंदी दिवस के रुप में मनाया जाना है।
जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने उक्त पत्र के आलोक में करोना (कोविड-19) महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 14 सितंबर 2020 को दरभंगा जिला मुख्यालय सहित सभी अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालों में हिंदी दिवस मनाने का आदेश जारी किया है।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…