Home Featured नही चलेगी बहानेबाजी, 10 दिनों में पूरा करें शहरी जलापूर्ति योजना को: नगर आयुक्त।
September 5, 2020

नही चलेगी बहानेबाजी, 10 दिनों में पूरा करें शहरी जलापूर्ति योजना को: नगर आयुक्त।

दरभंगा : शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना की लचर प्रगति देख नगर आयुक्त मणेश कुमार मीणा शनिवार को बिफर पड़े. अभियंताओं को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 10 दिनों में काम पूरा करें. नल-जल का काम कर रही बुडको की एजेंसी नालंदा इंजीकॉन के अभियंता व संवेदक की जमकर क्लास लगायी. मजदूर की कमी बताने पर कहा कि बहानेवाजी नहीं करें. अगस्त माह में काम पूरा हो जाना था. निर्धारित समय बीत गया, बावजूद अभी भी आधा से अधिक काम शेष है. बुडको से कहा कि लापरवाह संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज कर काली सूची में डालने की कार्रवाई क्यों नहीं की गयी? उप नगर आयुक्त कमलनाथ झा ने कहा कि हर एक बैठक में एजेंसी केवल आश्वासन देकर टाल दे रही है. पीएचइडी पूर्व की तरह ही हैंड ओवर टेक ओवर का रोना रोया. सोख्ता, नली-गली योजना की सुस्त गति पर भी मणेश ने आपति जाहिर की.

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…