Home Featured जिलाधिकारी ने पीएफएमएस एवं निर्वाचन को लेकर की ऑनलाइन बैठक।
September 5, 2020

जिलाधिकारी ने पीएफएमएस एवं निर्वाचन को लेकर की ऑनलाइन बैठक।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर अवस्थित अंबेडकर सभागार भवन में बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से भेजी जाने वाली राशि एवं निर्वाचन की तैयारी को लेकर ऑनलाइन बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारियों से, जिनके द्वारा अभी भी पी.एफ.एम.एस डाटा पूर्णरूपेण उपलब्ध नहीं कराया गया है, से एक-एक कर लंबित डाटा समीक्षा की तथा उन्हें शीघ्र-अतिशीघ्र शेष डाटा भेजने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के लिए सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन कर लेने, भनरेबुल टोला चिन्हित कर लेने, क्रिटिकल, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को जल्द से जल्द चिन्हित कर लेने का निर्देश दिये।
पी.एफ.एम.एस के माध्यम से बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में तेजी से जी.आर की राशि भेजी जा रही है। उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई से जिले में बाढ़ का प्रवेश हुआ और 05 सितम्बर तक तकरीबन 05 लाख 29 हजार 181 परिवारों के खाते में कुल 317 करोड़ 50 लाख 86 हजार जी.आर.की राशि भेजी जा चुकी है।
भेजी गयी जी.आर. राशि का अंचलवार विवरण इस प्रकार है:-
बहादुरपुर अंचल के 53 हजार 519, बहेड़ी अंचल के 13 हजार 219, बेनीपुर अंचल के 17 हजार 628, बिरौल अंचल के 49 हजार 115, दरभंगा सदर अंचल के 52 हजार 436, नगर निगम क्षेत्र के 17 हजारन692, घनश्यामपुर अंचल के 1,930, गौड़ाबौराम अंचल के 34 हजार 922, हनुमाननगर अंचल के 44 हजार 432, हायाघाट अंचल के 6,767, जाले अंचल के 15 हजार 717, केवटी अंचल के 67 हजार 546, किरतपुर अंचल के 22 हजार 263, कुशेश्वरस्थान अंचल के 41 हजार 116, कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल के 28 हजार 986 एवं सिंहवाड़ा अंचल के 61 हजार 893 बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में राशि भेजी जा चुकी है। शेष लाभार्थियों के खाते में भी राशि भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…