Home Featured एकबार फिर हवाई उड़ान का जल्द शुरू होने का भरोसा दिलाने की कवायद तेज, उड्डयन मंत्री करेंगे दौरा।
September 5, 2020

एकबार फिर हवाई उड़ान का जल्द शुरू होने का भरोसा दिलाने की कवायद तेज, उड्डयन मंत्री करेंगे दौरा।

दरभंगा: दरभंगा हवाई अड्डा चुनाव को लेकर को एकबार सुर्खियों में आ गया है। कई तारीखों के फेल होने के बाद विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लोगो मे उड़ान जल्द शुरू होने का भरोसा दिलाने की कवायद तेज हो गयी है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी दरभंगा एवं देवघर में बन रहे नए एयरपोर्ट एवं हवाई उड़ान की समीक्षा के लिए बिहार एवं झारखंड का दौरा इसी माह करेंगे। इस मौके पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर भी उपस्थित थे। उन्होंने दरभंगा में तैयार हो रहे हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। दरभंगा से हवाई सेवा यथाशीघ्र आरंभ करने पर चर्चा हुई। हवाईअड्डे का नामकरण मिथिला, मैथिल और मैथिली के धरोहर कवि कोकिल महाकवि बाबा विद्यापति के नाम पर करते हुए विभागीय प्रक्रिया को पूर्ण करने का आग्रह किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री पुरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाए।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…