Home Featured असामाजिक तत्वों पर करें निरोधात्मक कार्रवाई।
September 10, 2020

असामाजिक तत्वों पर करें निरोधात्मक कार्रवाई।

दरभंगा: नगर परिषद के मीटिंग हॉल में बुधवार को एसडीएम प्रदीप कुमार झा एवं एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने बेनीपुर विधानसभा के सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण में एसडीएम ने कहा कि कोरोना को देखते हुये मतदान केन्द्रों पर वोटरों एवं चुनाव कर्मियों को क्या-क्या सावधानी बरतनी होगी। चुनाव कार्य को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा गया। कमजोर वर्ग के वोटरों का मतदान से रोकने वाले व्यक्ति को भी पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा। प्रशिक्षण में कहा गया कि बीएलओ एवं अन्य लोगों से संपर्क कर बूथों की वास्तविक स्थिति की जानकारी ले और इसमें कुछ कमी मिले तो उसका सुधार करवाने को कहा। प्रशिक्षण में एएसडीएम विकास कुमार, बीडीओ अमोल मिश्र, नप के कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार झा सहित उप सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…