Home Featured पत्रकार ने पेश किया ईमानदारी की मिसाल, नवीन झा को लौटाया खोया हुआ पर्स।।
September 11, 2020

पत्रकार ने पेश किया ईमानदारी की मिसाल, नवीन झा को लौटाया खोया हुआ पर्स।।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: जहां एक तरफ शहरों में चोरी- मक्कारी और अपराध हो रहा है। लोग पैसे के लिए एक- दूसरे का गला काट रहे है। वहीं लहेरीयासराय में एक ऐसा मामला सामने आया जिसको सुनकर आप भी वाह कहे बिना नही रह पाएंगें। दरअसल शुक्रवार को दिन के करीब 11:00 बजे लहेरिया सराय के निकट चट्टी गुमटी के पास से वॉइस ऑफ दरभंगा के संवाददाता लालबाबू अंसारी गुजर रहे थे। अचानक उनकी नजर सड़क पर गिरे एक पर्स पर पड़ी उन्होंने मोटरसाइकिल रोकी और पर्स को उठाया पर खोलने से पता चला कि पर्स में कई एटीएम कार्ड, अलावे एक पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज के साथ कुछ रुपए भी मौजूद थे। अंसारी ने सड़क पर इधर-उधर नजर आया अगर कोई पर खोजता हुआ आए तो उसे वापस कर दूं। लेकिन कुछ देर बीतने के बाद जब कोई नहीं आया तो वहां से निकलकर अपने पत्रकार साथी के घर पर चले गए और वहां उन्होंने अपने साथियों से पर्स मिलने का जिक्र किया अंसारी ने उस पर को जब अच्छी तरह से चेक किया तो उसने एक पुर्जे पर मोबाइल नंबर लिखा मिला, तुरंत ही उस नंबर पर फोन कर संपर्क किया गया। और पर्स के मालिक नवीन कुमार झा को बुलाया पर्स मालिक नवीन कुमार झा जल्द ही अंसारी के बताए पते पर पहुंचे। जहां अंसारी के साथ मौजूद अन्य पत्रकारों ने जरूरी पूछताछ कर संतुष्टि के उपरांत नवीन कुमार झा को उसकी अमानत सौंप दी। अपनी अमानत को पाकर नवीन झा काफी खुश हुए और लालाबाबू अंसारी सहित वहां मौजूद सभी पत्रकारों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप लोगों ने साबित कर दिया कि आज भी दुनिया में ईमानदारी बाकी है पर उसमें पैसा तो ज्यादा नहीं था लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूर थे। जिसकी कीमत पैसों में नहीं लगा सकता, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी, पत्रकार मोहम्मद लालबाबू अंसारी की ईमानदारी की प्रशंसा की वहीं अंसारी ने बताया कि एक इंसान होने के नाते यह मेरा फर्ज था कि जिसकी अमानत मुझे मिली है। मैं उसे वापस कर दूं क्योंकि हमारे ईमान का तकाजा हमें यही सिखाता है। बताते चलें कि पर्स मालिक नवीन कुमार झा पिता संजीव झा वार्ड संख्या 44 ग्राम बलभद्रपुर के निवासी हैं। इस दौरान पत्रकार लालबाबू अंसारी, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…