Home Featured एनएसयूआई के प्रतिनिधि ने की परीक्षा नियंत्रक से वार्ता।
September 11, 2020

एनएसयूआई के प्रतिनिधि ने की परीक्षा नियंत्रक से वार्ता।

दरभंगा: एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा कोविड-19 महामारी के बीच ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 25 सितंबर से होने वाली परीक्षा की तैयारी को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ० एसएन राय से शुक्रवार को वार्ता की। परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सहित परीक्षा की तैयारी के मुद्दे पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि परीक्षा नियंत्रक ने उन्हें बताया कि विवि की ओर से सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सूचना दे दी गई है। एनएसयूआई के विवि अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने छात्र-छात्राओं की आशंका के संबंध में परीक्षा नियंत्रक से वार्ता के बाद कहा कि पूर्व में निर्गत एडमिट कार्ड ही मान्य है। पूर्व में निर्धारित सेंटर भी यथावत रहेगा। प्रोग्राम में पूर्व निर्धारित समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

 

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…