Home Featured विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में यूपीए गठबंधन की सरकार बननी तय : कीर्ती आजाद।
September 11, 2020

विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में यूपीए गठबंधन की सरकार बननी तय : कीर्ती आजाद।

दरभंगा: पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने कहा कि देश में केवल हिदू-मुस्लिम और हिदुस्तान-पाकिस्तान करने से गरीबी और बेरोजगारी कभी मिट नहीं सकती। आज देश में बेरोजगारी चरम पर है। लेकिन इसको दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा हैं। वे शुक्रवार को मझौडा चौक पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। कहा- आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की एनडीए सरकार को बेरोजगारी, घूसखोरी, दलाली एवं बढ़ रही अपराध की घटना ले डूबेगी। विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में यूपीए गठबंधन की सरकार बननी तय हैं। दरभंगा विधानसभा में कम से कम पांच सीटों पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार खड़ा करें, इस संबंध में वे अपनी राय दे चुके है। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस की पुरानी सीट रही हैं, इसलिए वे चाहंगे कि इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार ही चुनाव लड़े। बिहार में कानून व्यवस्था पर उन्होंने कटाक्ष किया। कहा एनडीए गठबंधन के अधिकांश मंत्री व विधायक सत्ता के घमंड में चूर हो गए है। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल पहले तो पांच वर्षों तक ठीक रहा, लेकिन उसके बाद स्थिति बेहद खराब होते चली गई। पिछले 15 वर्षों में केवल उगाही करने का कार्य किया गया। मिथिला के मखाना का जीरो टैगिग हर-हाल में मिथिला मखाना के नाम से होना चाहिए। मौके पर हैदर अली खां, डॉ. अरविद झा, राहुल झा, मुरारी झा, वीपी सिंह, कौशल कुमार ,उगन झा, शैलेश झा काली आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…