Home Featured पन्द्रह दिनों के भीतर सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिली तो किया जाएगा आंदोलन : नारायण।
September 11, 2020

पन्द्रह दिनों के भीतर सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिली तो किया जाएगा आंदोलन : नारायण।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में विभिन्न मांगों को ले सीपीआई कार्यकर्ताओं ने अंचल मंत्री ब्रजभूषण सिंह के नेतृत्व शुक्रवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रर्दशन किया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में बाढ़ पीड़ितों को दस हजार रुपये देने, फसल क्षति का मुआवजा देने, बाढ़ राहत से वंचित परिवारों के बैंक खाते में अविलंब राशि भेजना आदि शामिल था। राम उदगार साह की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते पार्टी के जिला सचिव नारायणजी झा ने केंद्र एवं राज्य सरकार पर वादा खिलाफी के साथ साथ कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि राहत पर सबसे पहला अधिकार बाढ़ पीड़ितों का है। लेकिन अभी भी 50 प्रतिशत से अधिक बाढ़ पीड़ित राहत से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिली तो आंदोलन किया जाएगा। सभा को अंचल मंत्री ब्रजभूषण सिंह, पूर्वी प्रमुख बिजल पासवान, राम श्रृंगार सिंह,राम शंकर यादव, महेंद्र यादव, राजेंद्र चौपाल सहित अनेक पार्टी नेताओं ने संबोधित किया।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…