Home Featured जब आपकी उंगली ‘कमल’ का बटन दबाती है, तभी उड्डयन मंत्री का दौरा होता है: जेपी नड्डा।
September 12, 2020

जब आपकी उंगली ‘कमल’ का बटन दबाती है, तभी उड्डयन मंत्री का दौरा होता है: जेपी नड्डा।

दरभंगा: कभी सोचा था दरभंगा में भारत के उड्डयन मंत्री पहुंचेंगे? इस बात को समझिए। यह ऊंगली बहुत मायने रखती है, जब आपकी उंगली ‘कमल’ का बटन दबाती है, तभी नागरिक उड्डयन मंत्री का दौरा होता है, इधर-उधर दब गयी तो कोई नहीं पूछेगा। आज उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी जी ने यहां का दौरा किया है। छठ पर्व से पूर्व आपके यहां डेली फ्लाइट्स चलने लगेंगी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कल्पना रखी है कि अब आम आदमी भी हवाई सफर कर सकेगा। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कही।

वे शनिवार को दरभंगा स्थित मखाना अनुसंधान केंद्र में पहुंचे। उनके साथ सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर, मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र व अन्य नेता भी मौजूद हैं। वे यहां मखाना व मछली के उत्पादन पर किसान व मत्स्य पालकों से बात करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा का मिथिला में यह पहला दौरा है। इस राजनीतिक तौर पर भी काफी अहम माना जा रहा है।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…