Home Featured बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद् की संयुक्त बैठक आयोजित।
September 20, 2020

बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद् की संयुक्त बैठक आयोजित।

दरभंगा: मनीगाछी विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की संयुक्त बैठक रविवार को पैठानकबई पंचायत स्थित डीहबार बाबा स्थान में हुई। बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में देश की स्थिति को देखते हुए दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने संगठन विस्तार का निर्णय लिया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के अभय कुमार एवं बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश ने कहा कि देश की स्थिति को देखते हुए और हिंदू सनातन धर्म के ऊपर आ रही विपत्ती को देखते हुए हिन्दुओं को संगठित होना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद को हिन्दू के नाम से भी जाना जाता है। विश्वभर के हिंदुओं का एक संगठन है। जिसे विश्व हिंदू परिषद कहा गया है। विश्व हिंदू परिषद का दो मूल्य मंत्र है। हिंदू सर्वो सहोदरा ना हिंदू पति तो भगवा, मतलब हिंदू सब एक समान है। संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं के द्वारा होती है। कार्यकर्ता को संगठन के प्रति सजग होना आवश्यक है। मौके पर जिला सेवा प्रमुख संजीव कुमार, नगर संयोजक मोहनवाड़ी , नगर गौरक्षा प्रमुख चंदन कुमार, जिला वार्ड संयोजक पंकज वाणिज्य, कृष्ण मोहन गुप्ता, अंगद कुमार, प्रखंड मंत्री मनु कुमार, प्रखंड संयोजक राजा साहू, सह संयोजक राजा सोनी , विवेक आदि कई लोग उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…