Home Featured एटीएम से पैसे निकालते समय ठगी के नये तरीके से एसएसपी ने लोगो को किया सावधान।
September 28, 2020

एटीएम से पैसे निकालते समय ठगी के नये तरीके से एसएसपी ने लोगो को किया सावधान।

दरभंगा: एटीएम हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा बन कर हमारे कामों को आसान बना दिया है। लेकिन हम अपनी थोड़ी सी चूक के कारण अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठते है। दिन प्रतिदिन साइबर अपराधी लोगो से ठगी करने के लिए नए तरीकों का इस्तेमाल करते रहते है। इस को लेकर दरभंगा एसएसपी बाबू राम ने लोगो को जागरूक एवं सतर्क करने हेतु एक संदेश जारी कर कहा है कि आज कल अपराधी एटीएम में जहां कार्ड डाला जाता है, वहीं पर एक छोटी सी डिवाइस कर देते है। यह देखने में एटीएम मशीन का ही भाग लगती है। जैस ही कार्ड डाला जाता है, ये मशीन कार्ड को क्लोन कर लेती है। इस तरह अपराधी के पास कार्ड का क्लोन उपलब्ध हो जाता है। एटीएम में स्क्रीन के उपर की साइड में या छत में एक छोटा सा कैमरा लगा देते है। जिससे ग्राहक द्वार डाला गया पासवर्ड रिकॉर्ड ही जाता है। इस तरह से अपराधी के पास पासवर्ड भी उपलब्ध हो जाता है। इसीलिए आम लोगो को जागरूक होने की जरूरत है। जब भी एटीएम में जाए तो इन चीज़ों को जरूर चेक करें।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…