Home Featured हाथरस कांड की शिकार मनीषा को न्याय के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
September 30, 2020

हाथरस कांड की शिकार मनीषा को न्याय के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: दरभंगा में एनएसयूआई के समर्थकों ने बुधवार की शाम मनीषा को न्याय के लिए शहर के वीआईपी रोड कर्पूरी चौक से कैंडल मार्च निकाला। राष्ट्रीय संयोजक शादाब अख्तर और जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में कैंडल मार्च में समर्थकों ने केन्द्र और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी लगाते सुने गए। मौके पर राष्ट्रीय संयोजक शादाब अख्तर ने कहा कि यूपी सरकार अहंकार में चूर है। प्रत्येक रोज हमारी देश में कही ना कही किसी लड़की, किसी महिला का सरेआम दुष्कर्म फिर भी योगी सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। बीजेपी और आरएसएस के चक्की में देश की महिलाएं, छात्र, युवा, गरीब, किसानों मजदूरों पिसा रहे हैं, जो बीजेपी देश में महिलाओं की सत्य प्रतिशत सुरक्षा देने की बात करती है और उन्हीं के सरकार में 19 वर्ष की मनीषा को सामूहिक बलात्कार का शिकार होतना पड़ता है।

वहीं, जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा कि कहा कि वर्तमान सरकार जिस तरह से पूर्व की सरकार पर आरोप पर तो रोक लगाकर सत्ता में काबिज हुई। आज उनके ही सरकार में दिनदहाड़े सरेआम रोड पर, घर में हमारे देश की महिलाएं, हमारे बहनों के साथ सामूहिक हत्या बलात्कार होता है। सरकार एसआईटी गठन की बात करता है। मैं भाजपा के तमाम गुर्गों से पूछना चाहता हूं, इतने दिन से आपकी मानवता कहां मरी हुई थी। आपकी पुलिसगिरी पर घिन आती है। न्याय दिलाने की जगह पर रातों रात दफना दिए। वहीं, मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और यूपी सरकार से एनएसयूआई और दरभंगा के युवा मनीषा को न्याय को लेकर जल्द से जल्द दोषियों पर उचित कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा की मांग करते हैं।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…