Home Featured वाहनों की चेकिंग के साथ साथ गलत तरीके से सड़क पर पार्क वाहनों में लगाया गया व्हील लॉक।
October 4, 2020

वाहनों की चेकिंग के साथ साथ गलत तरीके से सड़क पर पार्क वाहनों में लगाया गया व्हील लॉक।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: चुनाव को लेकर पुलिस की सख्ती नजर आने लगी है। इसी क्रम में रविवार की शाम लोहिया चौक पर वाहनों की सघन चेकिंग ट्रैफिक डीएसपी बैजू पासवान के नेतृत्व में होती नजर आयी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बैजू पासवान ने बताया कि नियमानुसार सभी चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। जिन्होंने नही लगाया, उनका चालान काटा गया है। साथ ही सड़क किनारे गाड़ी गलत तरीके से पार्क करने वालों के खिलाफ भी कारवाई की जा रही है। गलत तरीक़े से पार्क गाड़ी के मालिक यदि नही मिलते हैं तो ऐसे गाड़ियों के पहिये में लॉक लगाया जा रहा है। वाहन मालिक आने के बाद लॉक देखते हैं और फाइन कटाने के बाद अपनी गाड़ी ले जाते हैं।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…