Home Featured लोजपा छोड़ आरके चौधरी ने थामा राजद का दामन, बहादुरपुर से होंगे महागठबंधन के उम्मीदवार।
October 12, 2020

लोजपा छोड़ आरके चौधरी ने थामा राजद का दामन, बहादुरपुर से होंगे महागठबंधन के उम्मीदवार।

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सभी दल और गठबन्धनों में जबरदस्त दल बदल जारी है। कोई भी दल या गठबंधन इसबार इससे अछूता नही नजर आ रहा है। इसी क्रम में सोमवार को लंबे समय से लोक जनशक्ति पार्टी के लिए काम करनेवाले पार्टी प्रदेश महासचिव रमेश कुमार चौधरी उर्फ आरके चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है। लोजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ले ली है। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद का सिबल देकर चुनावी रणभूमि में उतार दिया है। अब वो बहादुरपुर से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि 2015 में आरके चौधरी टिकट पर लोजपा के टिकट पर हायाघाट से चुनाव लड़े थे। इस बार यह सीट भाजपा को चली गई है। ऐसे में उन्होंने राजनीति में पल-पल बदल रहे समीकरणों के बीच राजद का दामन थाम लिया है। सिबल लेने के वक्त उनके साथ राजद के दिग्गज नेता सह बहादुरपुर के वर्तमान विधायक भोला यादव, दरभंगा ग्रामीण के ललित कुमार यादव भी मौजूद थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…