Home Featured दरभंगा में एनडीए की लहर, जिले की दस में से नौ सीटों पर हुई जीत।
November 10, 2020

दरभंगा में एनडीए की लहर, जिले की दस में से नौ सीटों पर हुई जीत।

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आते ही एकबार फिर दरभंगा जिले में एनडीए का परचम लहराया है। कुशेश्वरस्थान, गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, जाले, केवटी, हायाघाट, बहादुरपुर और दरभंगा विधानसभा एनडीए प्रत्‍याशियों की जीत हुई। इसप्रकार दरभंगा जिले के 10 सीटों में से 9 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की। केवल एक दरभंगा ग्रामीण विधानसभा में महागठबन्धन अपना सीट बचाने में कामयाब रहा। केवटी से डॉ0 मुरारी मोहन झा ने राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को हराया। बहादुरपुर से जदयू प्रत्‍याशी मदन सहनी चुनाव जीत गए हैं। उन्‍होंने राजद के आरके चौधरी को हराया। दरभंगा शहरी विधानसभा सीट भाजपा के संजय सरावगी बचाने में सफल रहे। उन्‍होंने राजद प्रत्‍याशी अमरनाथ गामी को हराया है। वहीं हायाघाट में भाजपा के रामचंद्र प्रसाद भी जीतने में सफल रहे।
जाले से भाजपा के जिबेश कुमार अपनी सीट बचाने में सफल रहे। उन्होंने काँग्रेस के मशकूर उस्मानी को हराया।
बेनीपुर विधानसभा सीट जदयू की झोली में गई है। जदयू प्रत्‍याशी विनय कुमार चौधरी ने यहां जीत हासिल की है। दरभंगा जिले के दरभंगा ग्रामीण सीट पर राजद के ललित कुमार यादव ने कब्‍जा जमाया है। उन्‍होंने जदयू प्रत्‍याशी डॉ. फराज फातमी को हराया है। कुशेश्‍वरस्‍थान सुरक्षित से जदयू के शशिभूषण हजारी ने काँग्रेस के अशोक कुमार को हराया। गौराबौराम में वीआइपी की स्‍वर्णा सिंह ने जीत हासिल की है। उन्होंने राजद के अफजल अली ख़ान को हराया। अलीनगर में भीआईपी के मिश्रीलाल यादव ने राजद के विनोद मिश्र को हराया।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…