Home Featured दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से काँग्रेस के डॉ0 मदन मोहन झा को मिली जीत।
November 12, 2020

दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से काँग्रेस के डॉ0 मदन मोहन झा को मिली जीत।

दरभंगा: शहर के सीएम कॉलेज में गुरुवार को 05-दरभंगा स्नातक व शिक्षक क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई। बैलेट पेपर की छंटनी के बाद दोपहर एक बजे से शिक्षक क्षेत्रों की शुरू हुई मतगणना में देर रात कांग्रेस के डॉ. मदन मोहन झा 689 मतों से विजयी घोषित किये गए। उन्हें 5011 मत प्राप्त हुए। कोटा 4322 का था। इससे पहले 12वें चक्र की मतगणना में डॉ. मदन मोहन झा को 4252 मत मिल चुके थे। भाजपा के सुरेश प्रसाद राय 2917 मतों के साथ दूसरे स्थान पर थे। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे। शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए अलग-अलग 14 टेबल बनाये गए थे। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तीन एआरओ बनाये गए थे। इनमें मधुबनी के डीएम नीलेश रामचंद्र देवड़े, समस्तीपुर के डीएम शशांक शुभंकर एवं क्षेत्रीय योजना अधिकारी संजीत कुमार थे। उधर, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बैलेट पेपर की छंटनी देर शाम तक जारी थी। बैलेट पेपर की छंटनी के बाद मतगणना होगी। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तीन एआरओ बनाये गए थे। इनमें दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव दुर्गानंद झा शामिल थे। मौके पर दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के डीएम मौजूद थे। इससे पहले 10वें चक्र की मतगणना में कांग्रेस के डॉ. मदन मोहन झा को 3474, भाजपा के सुरेश प्रसाद राय को 2574, सीपीआई (एम) के रामदेव राय को 2256 तथा निर्दलीय डॉ. जयशंकर झा को 211 मत मिल चुके थे। शिक्षक निर्वाचन में 8642 मत वैध और 628 मत अवैध घोषित किये गए थे। सबसे कम वोट नीलम कुमारी को कुल आठ मत मिले। प्रथम चक्र की मतगणना में डॉ. मदन मोहन झा, कांग्रेस-3349, रामदेव राय, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-2170, अरुण कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-110, सुरेश प्रसाद राय, भारतीय जनता पार्टी- 2493, अनिल कुमार चौधरी, निर्दलीय-18, डॉ. जयशंकर झा, निर्दलीय-198, डॉ. मुख्तार अहमद, निर्दलीय-27, दयानिधि प्रसाद राय, निर्दलीय-70, नीलम कुमारी, निर्दलीय-8, मोहित ठाकुर, निर्दलीय-92, रवि शंकर भगत, निर्दलीय-65, राम बाबू साह, निर्दलीय-29 व विनोद कुमार सिंह, निर्दलीय को 13 मत मिले थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…