छठ घाटों पर अपने स्तर से सुरक्षा, सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था करे जिला प्रशासन: गामी।
दरभंगा: पूर्व विधायक सह राजद नेता अमरनाथ गामी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर छठ महापर्व केलि घाटों पर पूर्व की तरह अपने स्तर से सुरक्षा, सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था करवाने की मांग की है।
बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 को देखते हुए नदी एवं तालाबों के घाट पर छठ नही करने का आह्वान किया है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमरनाथ गामी ने लिखा है कि निश्चित रूप से आम आदमी लंबे समय से कोरोना काल से जूझ रहा है। उन्हें अपनी सुरक्षा का पूर्णतः अनुभव है। अतः वह अपने परंपरागत घाटों पर कोविड-19 के सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए छठ महापर्व को मनाएगा।
अतः श्री गामी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी घाटों पर सफाई, सुरक्षा एवं प्रकाश की व्यवस्था अपने स्तर से करवाएं। ऐसा नही होने पर लाखों लोगों के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचेगा। साथ ही किसी भी तरह का जबरन आदेश जनता पर नही थोपें।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत एसबीआई द्वारा स्कूल बैग का वितरण।
दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के माधोपुर बस्तवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में …