Home Featured छठ को लेकर किया गया पुख्ता सुरक्षा प्रबंध, घाट पर पटाखा बेचने एवं छोड़ने पर रहेगा प्रतिबंध।
November 19, 2020

छठ को लेकर किया गया पुख्ता सुरक्षा प्रबंध, घाट पर पटाखा बेचने एवं छोड़ने पर रहेगा प्रतिबंध।

दरभंगा: जिला प्रशासन द्वारा छठ पूजा त्यौहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये हैं। छठ घाटों को चिन्ह्ति करके वहाँ साफ-सफाई एवं मरम्मति कराकर इसे सुदृढ़ किया जा रहा है। छठ पूजा के दौरान अर्ध्य देने के क्रम में छठव्रतियों एवं परिजनों को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए पूरे तालाब को बाँस/बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग किया गया है। छठ घाट जाने के रास्ते को सुगम बनाया गया है।
दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गये हैं। छठ घाट जाने वाले सभी रास्तों, मुख्य चौक/चौराहों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर यातायात पुलिस एवं पुलिस पेट्रोलिंग फॉर्स को लगातार गतिशील रहकर आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने एवं विधि-व्यवस्था का संधारण करने हेतु कड़े निदेश दिये गये हैं।
सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों को सभी छठ घाटों एवं वहाँ पहुँचने वाले सभी पथों का निरीक्षण कर पूर्ण चौकसी बरतने के निदेश दिये गये हैं। छठ घाटों के आस-पास बड़ी एवं छोटी वाहनों की पार्किग नहीं करने देने का भी निदेश दिया गया है। छठ घाटों एवं आस-पास पटाखा बेचने एवं पटाखा छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही बड़े पोखरों/तालाबों में नाव एवं प्रशिक्षित गोता खोर भी तैनात रहेंगे। इसे सुनिश्चित करने की जवाबदेही प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं थाना प्रभारी को दी गयी है।
ऐहितियात के तौर पर सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर जीवन रक्षक दवाओं के साथ आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करने हेतु सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन वाहन को सभी सुविधाओं के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात रखने को कहा गया है। वहीं वी.एच.एफ. कंट्रॉल सहित सभी थाना के वितंतु सेट (वायरलेस सेट) को खुला रखने एवं लगातार खैरियत प्रतिवेदन जिला कार्यालय भेजते रहने का निदेश दिया गया है।
इसके साथ ही जिला स्तर पर समाहरणालय परिसर में दूरभाष संख्या – 06272-224600 पर जिला नियंत्रण कक्ष क्रियाशील किया गया है जो लगातार छठ पर्व की समाप्ति तक चलता रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष को लगातार संचालित करने हेतु तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही नगर के महत्वपूर्ण एवं बड़े घाटों पर सहायक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसमें गंगासागर पोखर छठ घाट, हराही पोखर छठ घाट एवं किलाघाट पुल नदी छठ घाट शामिल है।
जिला दण्डाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के द्वारा हस्ताक्षरित संयुक्त आदेश में छठ पूजा, 2019 को पूर्ण शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। छठ पूजा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कुल 195 स्थलों पर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही नगर को 08 सेक्टर में बाँटकर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है जो प्रस्तावित मार्गों में गतिशील रहकर विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के प्रभार में रकर विधि-व्यवस्था/शांति व्यवस्था संधारित करते हुए छठ महापर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराएंगे।
इसके साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कोरोना महामारी के संबंध में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला दंडाधिकारी द्वारा छठ पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार एवं प्रखंडों के प्रभार में निम्नांकित पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है:-
सदर, केवटी, जाले एवं सिंहवारा प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी तनय सुल्तानियाँ, उप विकास आयुक्त, दरभंगा एवं संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को बनाया गया है।
बहादुरपुर, हायाघाट, बहेड़ी,  बेनीपुर एवं हनुमाननगर प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्ता, दरभंगा एवं संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को बनाया गया है।
मनीगाछी तारडीह, अलीनगर, बिरौल, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, किरतपुर, कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकार अखिलेश कुमार सिंह अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), दरभंगा एवं संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को बनाया गया है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…