Home Featured दरभंगा मंडल कारा और बेनीपुर उपकारा में हुई छापेमारी।
November 24, 2020

दरभंगा मंडल कारा और बेनीपुर उपकारा में हुई छापेमारी।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम के नेतृत्व में मंगलवार को दरभंगा मंडल कारा में छापेमारी की गई। छापेमारी करीब डेढ़ घंटे तक चले। हालांकि इसमें कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जेल के हरेक वार्ड की तलाशी ली गयी, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इस दौरान एसएसपी बाबू राम, सिटी एसपी अशोक कुमार, एसएसपी वैभव शर्मा, सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता, लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, प्रभारी नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार, महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी सहित विभिन्न थानों के कई दर्जन पुलिस कर्मी मौजूद थे।
वहीं उपकारा बेनीपुर में मंगलवार की सुबह एसडीएम प्रदीप कुमार झा एवं एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक दो घंटे तक चली छापेमारी में विभिन्न कैदी वार्ड से तीन कमर बेल्ट और तीन हाथ में पहने वाला लोहा का कड़ा मिला। अनुमंडल प्रशासन ने छह कैदी वार्ड, पांच सेल, अस्पताल वार्ड, महिला वार्ड व जेल परिसर को खंगाला, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। इस जेल में 347 कैदियों के रखने की क्षमता है जिसमें फिलहाल 231 कैदी हैं। छापेमारी में जेल अधीक्षक सह डीसीएलआर चंदन कुमार, उपाधीक्षक मिथिलेश शर्मा, बीडीओ अमोल मिश्र, बहेड़ा पुलिस इंस्पेक्टर मदन प्रसाद, एसएचओ ब्रह्मदेव सिंह शामिल थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…