Home Featured 28 से 30 नवम्बर तक आयोजित होगा तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह।
November 25, 2020

28 से 30 नवम्बर तक आयोजित होगा तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह।

दरभंगा: विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह के आयोजन की तैयारी चल रही है। 28-30 नवम्बर तक चलने वाली इस कार्यक्रमों की आज संस्थान की ओर से जानकारी दी गई है। जिसमें मिथिला के परिधान में शोभा यात्रा निकाला जाएगा और शोभा यात्रा माधवेश्वर परिसर में अवस्थित महापुरूषों की प्रतिमाओं विद्यापित चौक पर अवस्थित विद्यापति की प्रतिमा के साथ-साथ पं. सुरेन्द्र झा सुमन के प्रतिमा पर मार्ल्यापन किया जाएगा। साथ ही संस्थान की मुख्य पत्रिका अर्पण का लोकार्पण होगा। समारोह में मैथिली में शपथ लेने वाले जनप्रतिनिधियों के अभिनंदन का कार्यक्रम होगा। कवि सम्मेलन का आयोजन होगा और समारोह के तीसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। संस्थान की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देश को कार्यक्रम में पालन किया जाएगा।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…