Home Featured प्रखंडों में चल रहे योजनाओं की निगरानी केलिए वरीय उपसमाहर्ताओं को किया गया प्रखंडों का आवंटन।
November 25, 2020

प्रखंडों में चल रहे योजनाओं की निगरानी केलिए वरीय उपसमाहर्ताओं को किया गया प्रखंडों का आवंटन।

दरभंगा: प्रखंडों में चल रहे सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की नियमित जांच एवं आम जनता की शिकायत सुनवाई कर उनका समाधान करने हेतु जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी कर जिले में सभी वरीय पदाधिकारी को प्रखंड आवंटित करते हुए कहा है कि वे सप्ताह में 3 दिन क्रमश: बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को अपने आवंटित प्रखंड का भ्रमण कर प्रखंड स्तर पर चलाए जा रहे सभी प्रकार के विकासात्मक कल्याणकारी योजनाओं यथा सात निश्चय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ओडीएफ, जल-जीवन- हरियाली, राजस्व कार्य, मनरेगा, लोक सेवाओं का अधिकार, लोक शिकायत निवारण, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, आपूर्ति एवं कोविड-19 से संबंधित कार्य की जांच करेंगे एवं प्रखंड स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी के बयान लेंगे कि बिना परेशानी के उन्हें निर्धारित राशि मिली अथवा नहीं यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिलती है, तो कानूनी एवं अनुशासनिक कारवाई करेंगे।

वरीय पदाधिकारियों के आवंटित प्रखंड के अनुसार राकेश कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर को हनुमाननगर प्रखंड, सादुल हसन खां, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर को केवटी, आलोक राज, वरीय उप समाहर्ता को जाले, गौरव शंकर, वरीय उप समाहर्ता को गौड़ाबौराम, फैजान सरवर, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल को किरतपुर, मो. रिजवान अहमद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को सिंहवाड़ा, सत्यम सहाय, वरीय उप समाहर्ता को बहेड़ी, संस्कार रंजन, वरीय उप समाहर्ता को तारडीह, अभिषेक रंजन, वरीय उप समाहर्ता को सदर दरभंगा, पूर्णेन्दु झा, परियोजना निदेशक (आत्मा) को हायाघाट, रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी को बहादुरपुर, टोनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता को मनीगाछी, प्रदीप कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर, विकास कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर को अलीनगर, ब्रजकिशोर लाल, अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल के ललित राही, वरीय उप समाहर्ता, दरभंगा के घनश्यामपुर, राहुल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान एवं रवि प्रसाद चौहान, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बिरौल के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड आवंटित किया गया है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…