Home Featured डिप्लोमा परीक्षा के आयोजन को लेकर हुई बैठक।
November 25, 2020

डिप्लोमा परीक्षा के आयोजन को लेकर हुई बैठक।

दरभंगा: बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद,पटना द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पॉलिटेक्निक अभियंत्रण) का आयोजन 26 नवंबर 2020 के 11:00 बजे पूर्वाह्न से 1:15 बजे अपराह्न तक एवं पारा मेडिकल परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2020 के पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:15 बजे तक तथा 27 नवंबर को 2:00 बजे अपराह्न से 4:15 बजे अपराह्न तक पारा मेडिकल डेंटल परीक्षा का आयोजन दरभंगा जिला के 17 परीक्षा केंद्रों पर किया गया है।

स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी दरभंगा डॉ0 त्यागराजन एसएम के आदेश के आलोक में अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी के द्वारा बुधवार को परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं परीक्षा केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाईन का शत प्रतिशत अनुपालन परीक्षा केंद्रों पर कराया जाएगा, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पूर्व से प्रवेश दिया जाएगा, सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना होगा तथा परीक्षा केंद्र के अंदर फुल शर्ट एवं जूता प्रतिबंधित रहेगा। जिनके शरीर का तापमान सामान्य से अधिक पाया जाएगा उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने सभी केंद्राधीक्षक को परीक्षा केंद्रों के कमरों, उपस्करों को सैनिटाइज करा देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी प्रपत्र को ठीक ढंग से भरेंगे ताकि कोषागार में जमा कराते समय किसी प्रकार की कठिनाई न हो सके। जिन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा उनके नाम निम्नलिखित हैं, सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा, सीएम कॉलेज किलाघाट दरभंगा, मिल्लत कॉलेज दरभंगा, महात्मा गांधी कॉलेज दरभंगा, माउंट समर कान्वेंट स्कूल लहेरियासराय, एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा, प्लस टू एमएआरएम विद्यालय लालबाग दरभंगा, केएस कॉलेज लहेरियासराय, एन झा महिला कॉलेज लहेरियासराय, प्लस टू राज उच्च विद्यालय दरभंगा, मारवाड़ी कॉलेज दरभंगा, एमके कॉलेज लहेरियासराय, एंजल उच्च विद्यालय, भीगो दरभंगा, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल क़ैदरबाद दरभंगा, इक्रा एकेडमी दरभंगा, प्लस टू कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय, दरभंगा, प्लस टू देशरत्न राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, दरभंगा।

इन परीक्षा केंद्रों पर पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग के 7996, पारामेडिकल के 7541 तथा पारामेडिकल डेन्टल के 3697 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…