Home Featured जंयती पर याद किए गए साहित्यकार बच्चन।
November 27, 2020

जंयती पर याद किए गए साहित्यकार बच्चन।

दरभंगा: हिन्दी समाहार मंच की ओर से साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन की जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सर्वोदय उच्च विद्यालय में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार हीरालाल सहनी ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने हरिवंश राय बच्चन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चन जी उच्च कोटि के साहित्य साधक थे। जिन्होंने साहित्य की विभिन्न विधाओं में रचना किया। दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भारती रंजन कुमारी, सुधीर कुमार सिंह, हीरा लाल सहनी, मंजर सिद्दीकि, बद्री शर्मा, मुशताक एक्वाल, चंद्रमोहन पोद्दार, आशिष अकिंचन, मोहन पीराकर, राजेन्द्र सुमन, सोनू कुमार मिश्रा, अमिताभ कुमार सिन्हा एवं शांभवी आदि लोगों ने भाग लिया। स्वागत प्रधानाध्यापक डॉ जगदीश प्रसाद गुप्ता, धन्यवाद ज्ञापन चंद्रमोहन पोद्दार एवं संचालन सचिव अमिताभ कुमार सिन्हा ने किया।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…