Home Featured अभिषद की बैठक में राजभवन द्वारा किये जा रहे जांच वाले मुद्दों को छोड़ सभी प्रस्तावों पर लगी मुहर।
November 28, 2020

अभिषद की बैठक में राजभवन द्वारा किये जा रहे जांच वाले मुद्दों को छोड़ सभी प्रस्तावों पर लगी मुहर।

दरभंगा: शनिवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रो0 सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रस्तावित कुछ मुद्दों जिस पर राजभवन की जांच चल रही है को तत्काल स्थगित रख कर अन्य सभी प्रस्तावों को पारित किया गया । प्रस्तावों में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों से जुड़े सभी मामले सर्वसम्मति से पास किए गए। अनुकंपा के आधार पर शेष बचे हुए पाल्यों का शीघ्र नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि एक वर्ष से विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक नहीं हो रही थी। पिछले वर्ष सीनेट की बैठक से पूर्व जो सिंडिकेट की बैठक हुई थी उसके बाद से पूर्व कुलपति प्रो एस के सिंह का कार्यकाल समाप्त होने एवं विश्वविद्यालय में तदर्थ कुलपतियों की नियुक्ति के कारण सिंडिकेट की बैठक नहीं हो सकी थी। कुलपति के पद पर प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह के योगदान के बाद विश्वविद्यालय के सभी रुके हुए कार्य यथा, सभी लम्बित परीक्षाएं , नामांकन, विभिन्न निकायों की बैठक आदिकी त्वरित गति से बैठक कर क ई निर्णय लिये गये।18 दिसंबर 2020 को वित्तीय वर्ष 2021-2022 के बजत के मद्देनजर सीनेट की बैठक की तैयारी की जा रही है । इसी कड़ी में आज की बैठक आहूत की गई थी । कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रति कुलपति प्रो डौली सिन्हा एवं कुलसचिव डा मुश्ताक अहमद तीनों पदाधिकारियों की सिंडिकेट की यह पहली बैठक थी। पुराने अभिषद सदस्यों में दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी, प्रो हरि नारायण सिंह , प्रो विनोद चौधरी, प्रो दिलीप चौधरी तथा मीना झा आदि ने भाग लिया। इस बैठक की एक खासियत और रही कि इसमें विगत फरवरी 2020 में अभिषद सदस्य के रूप में चुनकर आए हुए नए सदस्यों ने भी भाग लिया।नये सदस्यों में प्रो अशोक मेहता, प्रो प्रेम मोहन मिश्रा, डा अमर कुमार, इम्बेशात शौकत, फैयाज अहमद, डा वैद्यनाथ चौधरी , डा धनेश्वर प्रसाद सिंह , डा दयानंद पासवान, सुजीत पासवान ने भाग लिया। विभागाध्यक्ष प्रो हरे कृष्ण सिंह , प्रधानाचार्य समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर डा मीना प्रसाद, एपीएसएम कॉलेज बरौनी के प्रधानाचार्य डा मुकेश कुमार की भी पहली बैठक थी । अध्यक्ष छात्र कल्याण डा अशोक कुमार झा एवं कुलानुशासक प्रो अजय नाथ झा भी अभिषद की इस बैठक में बतौर पदेन सदस्य पहली बार भाग लिए। कुलसचिव मुस्ताक अहमद ने आरंभ में सभी सदस्यों का परिचय कराते हुए अभिनंदन एवं स्वागत किया। तत्पश्चात कुलपति के आदेश से बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की। अंत में सभी सदस्यों का प्रतिकुलपति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…