Home Featured हरियठ में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में असकौल को हरा कर पुनहद की टीम बनी विजेता।
December 9, 2020

हरियठ में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में असकौल को हरा कर पुनहद की टीम बनी विजेता।

दरभंगा: जिले के अलीनगर क्षेत्र के हरियठ में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हो गया। एमसीसी हरियठ द्वारा आयोजित टी-20 रेंजर कप प्रतियोगिता के फाइनल दिलचस्प मुकाबले में पुनहद (घनश्यामपुर) की टीम ने उन्नीसवें ओवर में छह विकेट गंवा कर जीत का परचम लहराया. टॉस जीत कर आरएसीसी असकौल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में सभी दस विकट गंवाकर 137 रन बनाया था. इस फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के प्रदीप कुमार को दिया गया और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब उसी टीम के बमबम झा तथा बेस्ट बल्लेबाज का खिताब बबलू झा ने हासिल किया. उपविजेता टीम के इरशाद को बेस्ट बालर एवं बेस्ट विकेट कीपर का खिताब दिया गया तथा विजेता टीम के कप्तान जयेश सिंह को रेंजर साईकिल एवं कप दिया गया। उप विजेता टीम के कप्तान पिंटू को कप मुख्य अतिथि राजद नेता विनोद मिश्रा के हाथों से प्रदान किया गया. अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजद के विधान सभा प्रत्याशी श्री मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा युवाओं का स्किल्ड बनना समय की जरूरत है. खेल आपसी प्रेम को बढ़ावा देने के साथ साथ शरीर को स्वस्थ्य रखने का सर्वोत्तम माध्यम है. खेल अनुशासित करने का भी माध्यम है. रोजगार सहित कई अवसरों पर खिलाड़ियों को इसका लाभ भी प्राप्त होता है. जीत हासिल कर किसी को उतावला नहीं होना चाहिए और न हार कर निराश ही होना चाहिए. उन्होंने कहा मैं युवाओं को दिल में बसाता हूँ. मेरी जब जहाँ जरूरत होगी हमेशा साथ खड़ा हुआ मिलूंगा.
टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजक सहित दर्शकों को उन्होंने पूरे आयोजन को अच्छा से संपन्न कराने के लिए बधाईयां भी दी.

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…