Home Featured कोरोना संक्रमण के बीच आयोजित हो रहे राष्ट्रीय लोक अदालत केलिए की गयी विशेष तैयारी।
December 11, 2020

कोरोना संक्रमण के बीच आयोजित हो रहे राष्ट्रीय लोक अदालत केलिए की गयी विशेष तैयारी।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: कोरोना संक्रमण के बीच साल का बहुप्रतिक्षित दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को आयोजित होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रुद्र प्रकाश मिश्रा द्वारा व्यापक पैमाने पर सुलह योग्य मामलों का समझौता के आधार पर निष्पादन के लिए वर्चुअल सुनवाई और निष्पादन की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए प्राधिकार द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि लोक अदालत में वर्चुअल माध्यम से सुलह योग्य फौजदारी, सिविल, पारिवारिक विवाद, क्षतिपूर्ति दावा-वाद, बैंक ऋण, बिजली, टेलीफोन, वन विभाग समेत विभिन्न प्रकार के संस्थित एवं विवाद पूर्व मामलों का आॅन स्पॉट निष्पादन किया जाएगा। अधिकाधिक मामलों के निष्पादन के लिए दरभंगा में 7, बेनीपुर में 2 तथा बिरौल में 2 कुल 11 खंडपीठों का गठन किया गया है। प्रत्येक खंडपीठ में एक न्यायिक पदाधिकारी तथा पैनल अधिवक्ता को शामिल किया गया है।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…