Home Featured प्रभारी डीएम ने किया डीएमसीएच का औचक निरीक्षण, नौ प्रखण्डों के पीएचसी का भी हुआ औचक निरीक्षण।
December 14, 2020

प्रभारी डीएम ने किया डीएमसीएच का औचक निरीक्षण, नौ प्रखण्डों के पीएचसी का भी हुआ औचक निरीक्षण।

दरभंगा: बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार के निर्देश सोमवार को दरभंगा जिले के नौ प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का संबंधित वरीय प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा 9:00 बजे पूर्वाह्न से 10:00 बजे पूर्वाह्न के बीच औचक निरीक्षण किया गया।
जिन प्रखंडों का निरीक्षण किया गया उनमें बहादुरपुर, बहेड़ी, सिंहवाड़ा, बेनीपुर, बिरौल, हायाघाट, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं केवटी शामिल हैं।
दरभंगा के उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के साथ स्वयं डीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया गया।
नौ प्रखंडों में वरीय प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण में अनेक चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी अनुपस्थित पाए गए। इनमें बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के क्रम में 02 चिकित्सक अनुपस्थित पाए गये। वहीं बहेड़ी में 02 चिकित्सक, सिंहवाड़ा में 02 चिकित्सक, बेनीपुर में 01 चिकित्सक, हायाघाट में 03 चिकित्सक, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 04 चिकित्सक एवं 05 अन्य कर्मी एवं केवटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 06 चिकित्सक अनुपस्थित पाए गये।
इसके साथ ही प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा स्वयं प्रातः 9:00 बजे डीएमसीएच के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया गया। जिनमें आकस्मिक विभाग के 02 चिकित्सक एवं 02 अन्य कर्मी अनुपस्थित पाए गये।
वही हृदय रोग एवं क्षय रोग विभाग के 01, चर्म रोग विभाग के 09, शिशु रोग विभाग के 01, मनोचिकित्सक विभाग के 03, दंत चिकित्सक 04, न्यूरो विभाग के 01, आंख विभाग के 01, नाक कान एवं गला विभाग के 01 एवं कोविड वार्ड के 01 चिकित्सक अनुपस्थित पाए गये।

Share

Check Also

पीएम मोदी विकास के पर्याय, देश की जनता करती है अटूट विश्वास : गोपाल जी ठाकुर।

विकसित दरभंगा सहित विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होकर रहेगा, उक्त बातें दरभंगा सांसद सह भा…