Home Featured जिला परिषद की सामान्य बैठक में लिए गये कई निर्णय।
December 15, 2020

जिला परिषद की सामान्य बैठक में लिए गये कई निर्णय।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: मंगलवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक जिला परिषद कार्यालय सभागार में आयोजित हुआ। बैठक में मुख्य कार्यालपक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, जिला परिषद के सदस्य, प्रमुख, पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे।

बैठक में विगत के बैठक की कार्यवाही एवं इससे संबंधित अनुपालनो की समीक्षा कर इसे सर्वसम्मति से संपुष्टि किया गया। इसके बाद जिला परिषद के संसोधित बजट 2019-20 एवं मूल बजट 2019-20 सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। जिला परिषद उपाध्यक्ष द्वारा बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों पर उचित कारवाई का प्रस्ताव रखा गया। इसपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जो पदाधिकारी बिना उचित कारण के अनुपस्थित हैं, उनसे नियमानुसार स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।

बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने सदस्यों को जानकारी देते हुए बताता कि तीन हेक्टेयर से अधिक जल संचय संरचना का निर्माण, सिंचाई क्षमता में वृद्धि हेतु पैनल, आहर, पाइन आदि का निर्माण, आदि कार्य लघु जल संसाधन विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि सोलर प्लेट का रखाव, सात निश्चय योजन गली-नाली योजना के रखरखाव ने भी पंचम वित्त आयोग से राशि खर्च की जा सकती है।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न समस्याओं को उठाया। इनमें प्रमुख रूप से अभी तक पैक्स के द्वारा किसानो का धान क्रय नही किये जाने, विभिन्न जगहों पर पथ निर्माण विभाग के द्वारा बन रहे सड़क का काम मंथर गति से चलने, बाढ़ पीड़ित परिवार जिनके मकान बाढ़ में ध्वस्त हो गये उन्हें आवास मुहैया नही कराया जाना, वर्षो से अधर में लटके निर्माणाधीन भवनों, सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों के खस्ता हाल एवं क्षेत्र की अन्य समस्याओं को बैठक में रखा गया।

उक्त सभी बातों को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा नोट किया गया एवं सभी मुद्दों को जल्द निष्पादित करने का आश्वासन दिया गया।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…