Home Featured दरभंगा शहर के ऑटो रिक्शा चालक हो जाएं सावधान, नियमों के उलंघन पर अब कट जाएगा चालान।
December 16, 2020

दरभंगा शहर के ऑटो रिक्शा चालक हो जाएं सावधान, नियमों के उलंघन पर अब कट जाएगा चालान।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: ऑटो चालकों की मनमानी भी शहर में जाम एक बड़ा कारण होता है। पर अब इनकी मनमानी पर पुलिस की सख्ती दिखनी शुरू हो गयी है। मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जिम्मेवार पुलिस पदाधिकारियों पर की गयी कारवाई का असर बुधवार को भी दिखा। पुलिस पूरी मुस्तैदी से ऐसे ऑटो चालकों पर कारवाई करती नजर आयी। सड़क पर बेतरतीब खड़े ऑटो को शहर के विभिन्न चौक चौराहों से पकड़ कर ट्रैफिक थाना लाया गया।

इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान ने बताया कि ऑटो वाले यत्र तत्र गाड़ी खड़ा कर सवारी उतारते चढ़ाते हैं। सवारी नही भी रही तो भी लगाए रखते हैं। ऐसे ऑटो चालकों को पकड़कर उनका फाइन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया बिना परमिट के अवैध रूप से चलने वाले ऑटो की संख्या भी ज्यादा है। सभी ऑटो का परमिट चेक किया जा रहा है। जिनका नगर निगम क्षेत्र में 16 किलोमीटर के नीचे का परमिट है, वही शहर में चलेंगे। इससे अधिक परमिट वाले ऑटो का परिचालन शहर में नही होने दिया जाएगा।

Share

Check Also

पीएम मोदी विकास के पर्याय, देश की जनता करती है अटूट विश्वास : गोपाल जी ठाकुर।

विकसित दरभंगा सहित विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होकर रहेगा, उक्त बातें दरभंगा सांसद सह भा…