Home Featured सेव द चिल्ड्रन द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
December 17, 2020

सेव द चिल्ड्रन द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: बाल कल्याण समिति के लहेरियासराय अवस्थित कार्यालय में सेव द चिल्ड्रन द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बच्चों के हित में कार्यरत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित कर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्रखंड, पंचायत तथा वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति का गठन करने तथा प्रवासी मजदूरों के परिवारों एवं उनके बच्चों को पलायन करने से रोकने हेतु सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने के लिए तथा कोविड-19 से सुरक्षित उपायों एवं रोकथाम की योजनाओं को विकसित करने हेतु कार्ययोजना बनायी गयी।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशिका नेहा नूपुर ने कहा कि हाशिए पर रहे बच्चों एवं उनके परिवारों विशेषकर प्रवासी मजदूरों के बच्चों एवं उनके परिवार को चिन्हित कर सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की जरूरत है। जिससे वे सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सके, इसके अतिरिक्त उन्होंने संबोधन में कहा कि परित्याग किए गए बच्चों की सूचना बाल कल्याण समिति दरभंगा को यथाशीघ्र दिया जाना चाहिए। जिससे उनकी देखभाल और संरक्षण में विलंब ना हो उन्होंने कहा कि बच्चों का संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाइन नंबर 1098, बाल कल्याण समिति के सहायता नंबर को सार्वजनिक स्थानों पर लगाने की बात कही। वही बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र झा ने कहा कि बच्चों का संरक्षण एवं बाल हित वातावरण हर प्रखंड पंचायत एवं वार्ड स्तर पर सुनिश्चित होना चाहिए। इस दौरान सेव द चिल्ड्रन के जिला समन्वयक सिराज शब्बीर, दरभंगा सदर के प्रखंड समन्वयक सुरेश कुमार, बहेरी प्रखंड समन्वयक आर्यन दरभंगा, सदर के सेव द चिल्ड्रेन के समन्वयक सुरेश कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी पंकज कुमार आदि ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक के दौरान बाल कल्याण समिति की सदस्य इंद्रा कुमारी, प्रीति कुमारी, रेणु कुमारी, राघव, राहुल सिंह एवं पुनीत कुमार तथा जिला बाल संरक्षण इकाई से पंकज कुमार, आशुतोष कुमार, राहुल कुमार एवं चाइल्ड लाइन केवटी से पवन कुमार बचपन बचाओ आंदोलन से प्रेम शंकर एवं बाल गृह से अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…