Home Featured पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनैतिक दलों के साथ जिलाधिकारी की बैठक।
December 17, 2020

पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनैतिक दलों के साथ जिलाधिकारी की बैठक।

दरभंगा: उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक आहूत की गई। उन्होंने बैठक में बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 के आधार पर निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 16 दिसंबर 2020 को किया गया। दिनांक 11 जनवरी 2021 तक दावा/आपत्ति प्राप्त की जाएगी एवं दिनांक 15 फरवरी 2020 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दाबा/आपत्ति की अवधि में दिनांक 27 दिसंबर 2020 एवं 10 जनवरी 2021 को विशेष शिविर का आयोजन सभी मतदान केंद्र पर किया जाएगा। उक्त तिथि को संबंधित बी.एल.ओ सभी प्रपत्र के साथ अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे।

निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदान केंद्रों का युक्तिकरण 1400 निर्वाचकों के आधार पर किया जाएगा एवं इस आधार पर दरभंगा जिला में कुल 176 नये स्थायी मतदान केंद्र सृजित होंगे। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा उक्त 176 मतदान केंद्रों हेतु बीएलओ की नियुक्ति की जाएगी। सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिनांक 18 दिसंबर 2020 को प्रखंड स्तर पर बी.एल.ओ के साथ बैठक का आयोजन कर निर्वाचक सूची का पुनरीक्षण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देने को कहा गया। पुनरीक्षण के क्रम में बी.एल.ओ के द्वारा घर-घर जाकर 80 वर्ष से ऊपर आयु के निर्वाचकों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा एवं मृत निर्वाचकों के विलोपन की कारवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त डी.एस.ई के विलोपन हेतु भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। पुनरीक्षण के क्रम में स्पष्ट एवं धुंधले छायाचित्रों वाले निर्वाचकों से अद्यतन फोटो प्राप्त कर इसे निर्वाचक सूची में अद्यतन करने की कार्रवाई की जाएगी। उक्त बैठक में राजनैतिक दल के सुनील कुमार मंडल-बसपा, एजाज अख्तर खां-जदयू, शैलेंद्र मोहन झा-राकपा, विष्णुचंद्र पप्पू-राजद, देवेंद्र झा-लोजपा, नारायणजी झा -सीपीआई एवं सीताराम चौधरी- कांग्रेस उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…