Home Featured आपूर्ति को लेकर प्रमंडल स्तर पर हुई बैठक।
December 17, 2020

आपूर्ति को लेकर प्रमंडल स्तर पर हुई बैठक।

दरभंगा: प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के सभागार में दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिले में आपूर्ति विभाग द्वारा चलाई जा रही खाद्यान आपूर्ति योजना एवं सहकारिता विभाग के माध्यम से की जा रही धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, समस्तीपुर सोमनाथ सिंह ने बताया कि समस्तीपुर जिले के 1101 किसानों से 7290.9 मीट्रिक टन धान का क्रय किया गया है। इनमें से 354 किसानों का भुगतान भी किया जा चुका है। समस्तीपुर जिले के धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 1.20 लाख मैट्रिक टन है, इस प्रकार समस्तीपुर जिले ने अपने लक्ष्य का 6% अधिप्राप्ति कर लिया है। समस्तीपुर जिला का धान अधिप्राप्ति में बिहार में चौथे स्थान पर है। बैठक में बताया गया कि दरभंगा एवं मधुबनी जिले में भी धान अधिप्राप्ति वहां के पंजीकृत किसानों से की जा रही है। दरभंगा जिले का लक्ष्य 30 हजार मैट्रिक टन है। अब तक 950 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है। वहीं मधुबनी जिले का लक्ष्य 90 हजार मैट्रिक टन है। अब तक 2942.29 मैट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दरभंगा अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पीएचएच के अंतर्गत 3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 3 किलो चावल एवं 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 2 किलोग्राम गेहूं एक यूनिट के लिए प्रतिमाह दिया जा रहा है। इस प्रकार 13 रुपये में 5 किलोग्राम खाद्यान्न एक यूनिट को दिया जाता है। यदि किसी परिवार में 5 व्यक्ति है, तो 5 यूनिट हुआ यानी उसे 25 किलोग्राम खाद्यान्न मिलेगा। दरभंगा में 8.59 लाख कार्डधारी को खाद्यान्न दिया जा रहा है। अंत्योदय योजना के तहत एक कार्ड पर 21 किलोग्राम चावल एवं 14 किलो ग्राम गेहू क्रमश: 3 रुपये एवं 2 रुपये प्रति किलो की दर पर दिया जा रहा है। इस प्रकार अंत्योदय के एक कार्डधारी को 91 रुपए में 35 किलोग्राम अनाज प्रतिमाह दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवार को प्रतिमाह 1 लीटर किरासन तेल 24 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। बिहार में केवल सरकार के द्वारा ही किरासन तेल की आपूर्ति की जाती है। आयुक्त ने तीनों जिलों में खाद्यान्न भण्डारण के लिए गोदामों की उपलब्धता की समीक्षा की तो पाया गया कि दरभंगा में 18 गोदाम हैं, जिनमें 14 गोदाम राज्य खाद्य निगम के, 2 गोदाम व्यापार मंडल/ पैक्स और दो निजी गोदाम भाड़े पर लिया गया है। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम दरभंगा अभिनय भास्कर ने बताया कि उन्होंने 7 गोदामों का निरीक्षण कर लिया है, सभी गोदामों की कुल क्षमता 1.40 लाख मैट्रिक टन है। मधुबनी में 18 गोदाम तथा समस्तीपुर में भी 18 गोदाम उपलब्ध हैं। गोदामों की देख-भाल करने के लिए दरभंगा में 11 एजीएम है, मधुबनी में 12 एवं समस्तीपुर में 12 एजीएम कार्यरत हैं। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, दरभंगा द्वारा बताया गया कि धान अधिप्राप्ति के लिए प्रत्येक पैक्स को 540 बैग उपलब्ध कराया जाता है यह बैग कोलकाता से क्रय कर राज्य खाद्य निगम उपलब्ध कराती है। प्रत्येक बैग की क्षमता 50 किलोग्राम की होती है। समीक्षा क्रम में निर्देशित किया गया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जाए। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रतिमाह अपने निर्धारित लक्ष्य दो प्रतिशत दुकानों का निरीक्षण कर लें तथा अपने पणन पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से भी नियमित रूप से पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करवाएं। आयुक्त ने धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी अपने पदाधिकारियों के साथ पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करेंगे और वहां उपस्थित लोगों से खाद्यान्न वितरण के संबंध में फीडबैक लेंगे। बैठक में आयुक्त के सचिव दुगार्नंद झा, उप निदेशक जनसम्पर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…