Home Featured औद्योगिक प्रशिक्षण परीक्षा की तैयारियां पूरी, केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू।
December 22, 2020

औद्योगिक प्रशिक्षण परीक्षा की तैयारियां पूरी, केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू।

दरभंगा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा 2020 23 दिसंबर को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 09:30 से 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली 01:45 बजे अपराह्न से पांच बजे अपराह्न तक होगी। परीक्षा के लिए जिले के प्लस टू एमएल एकेडमी, आरएनएम बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय व सुंदरपुर उच्च विद्यालय, बेला को केंद्र बनाया गया है। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदर एसडी राकेश कुमार गुप्ता द्वारा धारा 144 के तहत परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 गज की परिधि में 23 दिसम्बर को निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। इस आदेश के तहत संबंधित सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज के व्यासार्द्ध में शांति भंग करने के उद्देश्य से पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, आग्नेयास्त्र या अन्य घातक हथियार, विस्फोटक आदि लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। सात बजे पूर्वाह्न से छह बजे अपराह्न तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग एवं उपयोग भी निषिद्ध किया गया है। परीक्षा केन्द्रों के अन्दर मोबाइल फोन, बलू टूथ, वाई-फाई गैजेट, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, इलेक्ट्रोनिक पेन, घड़ी, पेजर, सेल्युलर फोन, एटीएम कार्ड एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश का उललंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, आरक्षी एवं सैन्य बल, सरकारी पासधारी, शवयात्रा, धार्मिक जुलूस, शादी-विवाह के कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों के मामले में शिथिल रहेगा।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…