Home Featured एसएससी की संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक ।
December 24, 2020

एसएससी की संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक ।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: जिलाधिकारी सह जिला दण्डाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा 2014 की तैयारी को लेकर सभी केन्द्राधीक्षकों/दण्डाधिकारी के साथ बैठक की गई।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 25 दिसंबर 2020 (शुक्रवार) को दो पाली में क्रमशः पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 4:15 बजे तक दरभंगा जिला के 14 परीक्षा केंद्रों पर किया गया है।

जिला दंडाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह परीक्षा काफी महत्वपूर्ण है। इसका अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि इसकी निगरानी के लिए पटना से 02 डीएसपी एवं 04 एसडीसी को भेजा गया है।

इस परीक्षा के लिए दरभंगा में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त गश्ती दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी तथा एडीएम स्तर के 02 सुपर जोनल दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र पूर्वाह्न 7:00 बजे कोषागार से निकल जाना चाहिए, ताकि परीक्षा केंद्रों पर समय प्रश्न पत्र पहुंच सके। प्रश्न पत्र का बण्डल परीक्षा केंद्र पर वीक्षक के समक्ष खोला जाएगा तथा इसकी वीडियोग्राफी भी होगी।

उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को पूर्वाह्न 8:00 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुँच जाने का निर्देश दिया। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को अपना आई-कार्ड और प्रपत्र-12 के अलावा किसी भी चीज को ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यहाँ तक कि कलम भी उन्हें परीक्षा केंद्र पर केन्द्राधीक्षक द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा और उसी कलम से उन्हें लिखना भी है।

बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) अखिलेश प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण राजीव रंजन प्रभाकर, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता एवं सभी परीक्षा केंद्रों के केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…