Home Featured जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर से बचाव को लेकर अलाव की हुई व्यवस्था।
December 24, 2020

जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर से बचाव को लेकर अलाव की हुई व्यवस्था।

दरभंगा: जिले के सभी प्रखंडों बेनीपुर नगर परिषद एवं नगर निगम दरभंगा को लेकर कुल 112 जगहों पर अलाव जलवाये गए हैं, जिनमें 2319 किलोग्राम जलावन का प्रयोग किया गया है। अबतक 10340 किलोग्राम जलावन का प्रयोग किया जा चुका है।
नगर निगम दरभंगा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, दोनार, नाका नंबर 05, आयकर चौराहा, मिर्जापुर चौक, खनका चौक, बेंता चौक, लालबाग रेन बसेरा, लहेरियासराय रैन बसेरा एवं लोहिया चौक के निकट अलाव की व्यवस्था की गई है।
इसके साथ ही दरभंगा सदर प्रखंड द्वारा बस स्टैंड, दरभंगा टावर, हसन चौक, नाका नंबर‌ 06 एवं मेडिकल कॉलेज के पास, बहादुरपुर प्रखंड द्वारा लहेरियासराय टावर, लहेरियासराय रेलवे स्टेशन, लोहिया चौक, एकमी चौक एवं चट्टी चौक पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
हायाघाट प्रखंड द्वारा सुरहाचट्टी, चंदनपट्टी, हायाघाट हॉस्पिटल, टेंपो स्टैंड में, हायाघाट चौक एवं सिधौली चौक, हनुमाननगर प्रखंड द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विशनपुर चौक, मोरो थाना एवं प्रखंड कार्यालय में, बहेड़ी प्रखंड द्वारा महावीर चौराहा, हॉस्पिटल, प्रखंड कार्यालय एवं टेंपो स्टैंड में, सिंहवाड़ा प्रखंड द्वारा बिठौली चौक, सिमरी चौक, भड़वारा बाईपास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा, आरटीपीएस सिंहवाड़ा में, जाले प्रखंड द्वारा जोगियारा स्टेशन, हॉस्पिटल चौक, बसत मोड़ एवं थाना चौक पर, केवटी प्रखंड के मोहम्मदपुर चौक, केवटी चौक, कोयलास्थान चौक एवं खिरमा में, मनीगाछी प्रखंड के बाजितपुर चौक, नेहरा चौक, रेलवे स्टेशन, प्रखंड मुख्यालय एवं सकरी स्टेशन, तारडीह प्रखंड के सकतपुर हाट, हॉस्पिटल, ककोड़ा चौक एवं महाथौर बाजार में, बेनीपुर प्रखंड के बहेड़ा हाट, धरोड़ा चौक, भरथा चौक, शिवराम चौक, नवादा चौक, अनुमंडल हॉस्पिटल एवं आशापुर चौक, अलीनगर प्रखंड के अलीनगर चौक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीनगर एवं पकड़ी चौक, बिरौल प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हाटगाछी, थाना चौक, सुपौल बाजार, हाटी चौक एवं बस स्टैंड में, घनश्यामपुर प्रखंड के घनश्यामपुर थाना, घनश्यामपुर चौक, पाली, प्रखंड मुख्यालय एवं घनश्यामपुर स्वास्थ्य केंद्र में, किरतपुर प्रखंड के रसियारी एवं किरतपुर ऑटो स्टैंड में, गौड़ाबौराम प्रखंड के कन्हैय चौक, कुशेश्वरस्थान प्रखंड के बेर चौक, सतीघाट टेंपो स्टैंड, चांदनी चौक, पीएनबी चौक एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के बाबा मंदिर कुशेश्वरस्थान, हॉस्पिटल एवं बस स्टैंड में अलाव की व्यवस्था की जा रही है, जिनसे हजारों लोग लाभान्वित हो रहें हैं।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…