Home Featured कोविड नियमो का पालन करते हुए शांतिपूर्ण संपन्न हुई बीपीएससी की परीक्षा।
December 27, 2020

कोविड नियमो का पालन करते हुए शांतिपूर्ण संपन्न हुई बीपीएससी की परीक्षा।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा 66 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) की लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को आयेजित हुई। यह परीक्षा 12:00 बजे मध्याह्न से 2:00 अपराह्न तक लिया गया दरभंगा जिला के शहरी क्षेत्र में कुल 31 परीक्षा केंद्र बनाया गया थापरीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले ही सभी परीक्षार्थियों को कई जगह काफी चेक एवं सर्च करने के बाद स्क्रीनिंग एवं हैंड सेनीटाइजर करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने दिया जा रहा था

परीक्षा केंद्र का नाम इस प्रकार है

01. सी एम साइंस कॉलेज, दरभंगा 02. सी.एम कॉलेज, दरभंगा 03. राज उच्च विद्यालय, दरभंगा 04. मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा 05. मिल्लत कॉलेज, दरभंगा 06 के.एस. कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा 07. एम.एल.एस.एम कॉलेज, दरभंगा 08. महात्मा गांधी कॉलेज, दरभंगा 09. नागेन्द्र झा महिला कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा 10. महाराणी कल्याणी कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा 11. +2 एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय 12. बी.के.डी. राजकीय बालक उच्च विद्यालय (जिला स्कूल), दरभंगा 13. रोज पब्लिक स्कूल, जी.एम. रोड, दरभंगा 14. डॉन बॉस्को स्कूल बी.बी. पाकर,15. आरएनएम राजकीय बालिका उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा 16. एम ए आर महिला विद्यालय लालबाग दरभंगा 17.+2 सफी मुस्लिम उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा 18.+2 देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय दरभंगा 19.+2 सर्वोदय उच्च विद्यालय गंगासागर दरभंगा 20. ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल लक्ष्मीसागर दरभंगा 21.एंजल उच्च विद्यालय भिगो दरभंगा 22. डीपीएस कादीराबाद दरभंगा 23. पब्लिक स्कूल बेला दरभंगा 24. आरबी जालान कॉलेज बेला दरभंगा 25. सुंदरपुर बेला उच्च विद्यालय दरभंगा 26. एचबी सोगरा हसन मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय दरभंगा 27. माउंट समर कन्वेंट लहेरियासराय दरभंगा 28. मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय कादीराबाद दरभंगा 29. पब्लिक स्कूल लालबाग पानी टंकी के नजदीक दरभंगा 30. न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल कादीराबाद दरभंगा 31. इकरा एकेडमी बीवी पाकर में आयोजित की गई । उक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सदर अनुमण्डल पदाधिकारी दरभंगा राकेश कुमार गुप्ता द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 गज की परिधि में दिनांक 27 दिसंबर 2020 (रविवार) को निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया था

इस आदेश के तहत संबंधित सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज के व्यासार्द्ध (परिधि) में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने आग्नेयास्त्र या अन्य घातक हथियार विस्फोटक आदि लेकर चलने पर पाबंदी रही

परीक्षा केन्द्रों के अन्दर मोबाईल फोन, बलू टूथ, वाई-फाई गैजेट, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, इलेक्ट्रोनिक पेन/घड़ी, पेजर, सेल्युलर फोन, ए.टी.एम. कार्ड एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था

इस आदेश का उललंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत क़ानूनी कार्रवाई की बात कही गई थी।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…