Home Featured कोरोना के कारण इसबार स्थापना दिवस पर नही होगा कार्यक्रमों का आयोजन।
December 31, 2020

कोरोना के कारण इसबार स्थापना दिवस पर नही होगा कार्यक्रमों का आयोजन।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: मिथिला की राजधानी कहे जाने वाले दरभंगा जिला का स्थापना एक जनवरी को मनाया जाता है। इसकी स्थापना 1 जनवरी 1875 ई0 को हुआ था। 1 जनवरी 2021 को जिला का स्थापना हुए 146 वर्ष हो जाएगा। जिला के 146 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि कोविड गाइडलाइन को ध्यान रखते हुए समारोह को सीमित रखा गया है। उन्होंने दरभंगा वासियों को स्थापना दिवस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा दरभंगा का इतिहास पूरे विश्व में काफी प्रसिद्ध है। नए साल में दरभंगा और ज्यादा तरक्की करे। साथ ही जो बचा हुआ विकास का कार्य है उसमें तेजी आयेगीं

उन्होंने बताया स्थापना दिवस के अवसर पर केवल सरकारी संस्थाओं में केवल लिए लाइटिंग की जाएगी। कोविड-19 के कारण इसे केवल इंटरनल रूप से मनाया जाएगा।

इस अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय परिसर में रंगाई पुताई बिजली की सजावट सहित कई अन्य प्रकार की अंतिम तैयारियां चल रही थी।

बताया जाता है कि दरभंगा का नामकरण संस्कृत भाषा के शब्द द्वार बंग या फारसी भाषा के द्वा – ए – बंग यानी बंगाल का दरवाजा के नाम पर रखा गया है। दरभंगा शहर सोलहवीं सदी में दरभंगा राज की राजधानी थी और 1845 ईसवी में ब्रिटिश सरकार ने दरभंगा शहर को अनुमंडल बनाया था।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…