Home Featured लॉकडाउन में घर लौटा युवक काम शुरू होने पर हुआ दिल्ली रवाना, रास्ते मे हुआ हादसे का शिकार।
January 1, 2021

लॉकडाउन में घर लौटा युवक काम शुरू होने पर हुआ दिल्ली रवाना, रास्ते मे हुआ हादसे का शिकार।

दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के गौरा के एक युवक की मौत यूपी के उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके गांव व परिवार में नए साल का जश्न मातम में बदल गया। उसकी पहचान गौरा के नसीम खान (22 वर्ष) के रूप में की गई है। जबकि उसका दूसरा साथी गांव का ही शाहनवाज खान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जख्मी युवक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दरभंगा से दिल्ली जा रही बस उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के जमालनगर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से टकरा गई। जिसमें मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।
मृतक के पिता मुस्लिम खान ने बताया कि उसका पुत्र दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। लॉकडाउन के समय जैसे-तैसे वह गांव आ गया था। काम शुरू होने की जानकारी मिलते ही वह अपने दूसरे साथी शाहनवाज के साथ 31 दिसंबर को सिमरी तेलिया पोखर चौक के पास से बस पकड़कर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। लेकिन रास्ते में हुई दुर्घटना में नसीम की मौत हो गई। जबकि उसका साथ गया शाहनवाज गंभीर रूप से जख्मी है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…