Home Featured जिलाधिकारी ने की तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा।
January 4, 2021

जिलाधिकारी ने की तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों की कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

समीक्षा क्रम में कार्यपालक अभियंता बीएमएसआईसीएल के द्वारा बताया गया कि डीएमसीएच में सर्जिकल वार्ड का निर्माण किया जा रहा हैं। अभी तक 1269 में से 135 पाइल का निर्माण किया जा चुका है। यह योजना ढाई साल में पूरा करना है, जो दिसम्बर 2019 से चल रही है। यह 126 करोड़ की योजना है। अबतक 4.37 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। बताया गया कि 52 मजदूर प्रतिदिन कार्य कर रहे है।

जिलाधिकारी ने कहा कि एकरारनामा के अनुसार जब प्रतिदिन 80 मजदूर लगाया जाना है, तो सिर्फ 52 मजदूर कार्य क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

बताया गया कि मदर एण्ड चाइल्ड हॉस्पिटल में भी पाइल वर्क हो रहा है। 100 बेडेड सदर अस्पताल के लिए भवन निर्माण हेतु खुदाई का कार्य चल रहा है। बताया गया कि यह योजना जुन 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।

तारामंडल के संदर्भ में बताया गया कि 2021 के अगस्त तक कार्य पूरा हो जाएगा, अबतक 60 प्रतिशत् कार्य किया जा चुका है। भवन निर्माण निगम द्वारा 11 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जा रहे ऑडिटोरियम 30 जनवरी 2021 तक पूरा हो जाएगा।

वुडको द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जलापूर्ति योजना के अंतर्गत 10 हजार हाउस कनेक्शन अमृत योजना के तहत देना था, अबतक 10 वार्डों में 8,891 हाउस कनेक्शन दिया जा चुका है। पी.एच.ई.डी. का बचा हुआ 23 हजार हाउस कनेक्शन भी उन्हें ही देना है।

सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि वार्ड संख्या 30 एवं 28 में 04 गैंग द्वारा कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस योजना को सितम्बर 2020 तक ही पूरा करना था।

वुडको के कार्यपालक अभियंता के बैठक में उपस्थित नहीं रहने के लिए जिलाधिकारी द्वारा उनका 01 दिन का वेतन स्थगित करने हेतु जिलाधिकारी, मधुबनी को लिखा गया है। साथ ही सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग को भी प्रतिवेदित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सहायक अभियंता ने बताया कि शेष 38 वार्ड में जलापूर्त्ति हेतु कार्य किया जाना है, जिसमें 213 किलोमीटर पाइप लाईन बिछाने की आवश्यकता होगी।

जिलाधिकारी ने पीएचइडी एवं उडको को समन्वय स्थापित कर इसे तुरंत अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए गए।

पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि पचखुटिया घाट एवं रघवा सिंधी में पुल निर्माण किया जाना है। उन्होंने कहा कि दरभंगा में 08 आरओबी निर्माण किया जाना हैं, जिनमें से 07 का डीपीआर हो गया है।

जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता को जिले के वैसे विद्यालय जिनके भवन जर्जर हो चुके हैं, उन्हें चिन्ह्ति कर उनके लिए नये भवन बनवाने के प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। तत्काल उन विद्यालयों को अन्य स्थलों पर स्थान्तरित कराने को कहा।

राजस्व एवं भू-सुधार विभाग के लिए 18 डाटा सेन्टर के निर्माण योजना के अन्तर्गत 10 स्थानों पर डाटा सेन्टर का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है।

बैठक में इसके अतिरिक्त पश्चिमी कोशी नहर प्रमण्डल, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, पंचायत सरकार भवन, जल-जीवन-हरियाली योजना, लघु सिंचाई, भवन प्रमण्डल, पीएचईडी के कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानियाँ, उप निदेशक जन-सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, वरीय उप समाहर्त्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा एवं सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…