Home Featured जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमन्दों के बीच किया गया कम्बल वितरण।
January 8, 2021

जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमन्दों के बीच किया गया कम्बल वितरण।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के आदेश के आलोक में सोनकी में 150 जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों के बीच सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दरभंगा द्वारा कंबल का वितरण किया गया। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दरभंगा के सहायक निदेशक नेहा नूपुर ने बताया कि दरभंगा जिले में दिसंबर माह में जब शीतलहर का प्रकोप प्रारम्भ हुआ, तो जिलाधिकारी दरभंगा ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिर के समीप एवं सड़क किनारे मिलने वाले बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर कंबल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उन्हें इस कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह से अब तक दरभंगा जिले के कुल 3205 जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के अंतर्गत 268 भिक्षुओं के बीच कंबल का वितरण किया गया है।

Share

Check Also

दरभंगा में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे चिराग पासवान और शाहनवाज हुसैन।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बुधवार को लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरा…