Home Featured सांसद द्वारा सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में पहुँचे एक भी भाजपा नेता पर नही दिखा भगवा रंग!
January 10, 2021

सांसद द्वारा सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में पहुँचे एक भी भाजपा नेता पर नही दिखा भगवा रंग!

दरभंगा: सांसद डॉ0 गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पीडब्ल्यूडी हवाई अड्डा से बलहा मानी रोड का शिलान्यास किया। सड़क शिलान्यास में पहुंचे किसी भी कार्यकर्ता, जिला कमिटी के पदाधिकारी, विधायक अथवा सांसद द्वारा भगवा गमछा या अन्य कोई भी भगवा वस्त्र धारण नही किया जाना चर्च का विषय जरूर बना रहा।
सड़क शिलान्यास करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज टू के तहत लगभग 2 करोड़ 60 लाख की लागत से इस 6 किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाजनक आवागमन हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की। जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीव्र गति से आगे बढ़ा रहे है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आवागमन सुविधाजनक होगी और आम लोग कम समय मे आसानी से मुख्य सड़क तक पहुंच सकेंगे, जिससे पीएमजीएसवाई का मूल उद्देश्य बस्तियों व गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने की परिकल्पना पूर्ण होगी। सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई फेज-थ्री में दरभंगा का कोई भी महत्वपूर्ण एवं मुख्य ग्रामीम सड़क नहीं छूटेगा। सांसद ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का आधार गांव और किसान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तीव्र गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है, जिससे ग्रामीण भारत में कनेक्टिविटी मजबूत होगी और पीएमजीएसवाई देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा। मौके पर मौजूद विधायक सजंय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सांसद के साथ भाजपा जिला महामंत्री ज्योतिकृष्ण झा लवली, सुजीत मल्लिक, मंडल अध्यक्ष रतन पासवान, तनवीर हसन, बालेंदु झा, निर्मल राय, गुड्डू जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…