Home Featured तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंढ़ से इंसान के साथ साथ मवेशी भी परेशान।
January 16, 2021

तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंढ़ से इंसान के साथ साथ मवेशी भी परेशान।

दरभंगा: पिछले 3 दिनों से दरभंगा समेत पूरे उत्तर बिहार में कड़ाके की सर्दी पर रही है। तेज हवाओं के साथ कपकपा देने वाली सर्दी से लोग गुजर रहे हैं। सबसे ज्यादा सर्दी शुक्रवार को रही, जबकि शनिवार को हवा में थोड़ी कमी आई जिससे लोगों को राहत मिली और थोड़ी बहुत दैनिक कार्यों के लिए घरों से निकले। सबसे ज्यादा ठंढ़ का असर बच्चों एवं बुजुर्गों पर होता है। विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता ऐसे ठंढ़ के समय में करनी चाहिए। वहीं दरभंगा नगर निगम की ओर से भी अलाव की व्यवस्था की गई, जो नाकाफी हैं। जिसमें मुख्य चौक-चौराहों से लेकर वार्डों में अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध कराई गई। इंसान के साथ-साथ पशु-पक्षियों पर भी ठंढ़ का असर देखा जा रहा है। ठंढ़ से बचने के लिए जले हुए अलाव मै आग की तपिश के लिए पशु के जमावड़े देखे जा सकते हैं, जो ठंढ़ से बचने के लिए अलाव वाली जगह पर खड़े होकर ठंढ़ से राहत पाने की जद्दोजहद करते हुए देखे जा सकते हैं।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…