अलाव स्थलों की संख्या बढ़ाने के साथ साथ कम्बलों केलिए भी मांगा गया अतिरिक्त आवंटन।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: लगातार बढ़ रही ठंढ से आम जन जीवन अस्त व्यस्त होता जा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से की गयी अलाव की व्यवस्था ऊंट के मुँह में जीरा साबित हो रहा था। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलाव स्थलों की संख्या बढ़ायी जा रही है।
गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने बताया कि कई जगह अलाव लगातार जलाया जा रहा है। पर बढ़ती ठंढ को देखते हुए आज शाम से अलाव स्थलों की संख्या बढ़ायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि अभीतक पांच हजार कम्बलों का वितरण किया गया है। इसके आलावा और अतिरिक्त आवंटन माँगा जा रहा है। शहर में सभी जगह रैन बसेरा को अधिक सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि ठंढ़ से बचने केलिए सावधानी बरतें। समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पेज एवं सूचना जनसंपर्क विभाग के माध्यम से भी ठंढ को लेकर सावधानी के दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं। लोग जरूर इन्हें देखें और इसका पालन करें।
सांसद ने किया दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का उद्घाटन।
दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा के सांसद डॉ0 गोपालजी ठाकुर ने चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय के सं…